शिक्षा पर विशेष फोकस वाला बजट हो

झारखंड सरकार तीन मार्च को बजट पेश करेगी. इसे लेकर सभी वर्ग के लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें है. शिक्षाविदों ने बजट कैसा हो और क्या उम्मीद है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा पर विशेष फोकस होना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 8:34 PM

चतरा. झारखंड सरकार तीन मार्च को बजट पेश करेगी. इसे लेकर सभी वर्ग के लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें है. शिक्षाविदों ने बजट कैसा हो और क्या उम्मीद है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा पर विशेष फोकस होना चाहिए. शिक्षण सामग्रियों का दर कम करने व तकनीकी शिक्षा पर ध्यान देने वाला बजट होना चाहिए.

शिक्षा पर फोकस वाला बजट हो : नीरज कुमार

शिक्षक नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षा पर फोकस वाला बजट होना चाहिए. शिक्षण सामग्री के दामो में कमी करने पर ध्यान देने की जरूरत है. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसे लेकर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए. बच्चों के खेलकूद को लेकर भी बजट में कुछ प्रावधान होना चाहिए.

शिक्षा बजट में बढ़ोतरी हो : सतीश लाल

शिक्षक सतीश लाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी होनी चाहिए. प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा में पूर्व की अपेक्षा अधिक व्यय हो, ताकि शिक्षा स्तर में सुधार हो सके. विद्यालयों में सुविधा बढ़नी चाहिए. बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

तकनीकी शिक्षा पर जोर हो : कुमार चंदन

शिक्षक कुमार चंदन ने कहा कि शिक्षा का बजट बढ़ना चाहिए. तकनीकी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है. मेडिकल, इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में संसाधन बढ़ाया जाये. चतरा के कठौतिया में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

उच्च शिक्षा के संसाधन उपलब्ध हो : डॉ नंदकिशोर

डॉ प्रो नंदकिशोर सुलभ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधा पर जोर देने की आवश्यकता है. उच्च शिक्षा के संसाधन उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि बच्चे अच्छी से पढ़ाई कर सके. छात्र-छात्राओं को समय पर किताब उपलब्ध हो, इसे लेकर सरकार को बजट पर ध्यान देना चाहिए.

गरीब छात्रों पर विशेष ध्यान हो : डॉ मनीष

डॉ प्रो मनीष दयाल ने कहा कि गरीब छात्र-छात्राओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान होना चाहिए. समय पर छात्रवृति, किताब उपलब्ध हो, ताकि वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सके. सामान्य वर्ग के छात्रों को भी स्टाइपन मिले. योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने की जरूरत है.

छात्रों के भविष्य पर ध्यान हो : लाला प्रसाद

शिक्षाविद लाला प्रसाद साहु ने कहा कि बजट छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पेश करना चाहिए. प्रत्येक जिला में टेक्निकल व वोकेशनल कॉलेज खोलने की आवश्यकता है. साथ ही कॉलेजों में छात्रावास, आवागमन की सुविधा व विद्यार्थियों की सुरक्षा की व्यवस्था हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है