नववर्ष पर सैलानियों के लिए तैयार हैं कुंदा के पिकनिक स्पॉट
प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूर स्थित राजा गढ़ के पास चारों ओर जंगल, पहाड़ के बीच पत्थरों को तराश कर बनाया गया महादेव मठ लोगों के आकर्षण का केंद्र है.
कुंदा. प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूर स्थित राजा गढ़ के पास चारों ओर जंगल, पहाड़ के बीच पत्थरों को तराश कर बनाया गया महादेव मठ लोगों के आकर्षण का केंद्र है. मंदिर के तीन दिशा से निकलने वाली शिव गुफा के छू कर गुजरती है. उक्त नदी बिहार के बोधगया में फल्गु नदी से मिलती है. यहां पर आने वाले सैलानी प्राकृतिक के अद्भुत सौंदर्य को देखकर रोमांचित हो जाते हैं. महादेव मठ के चारों तरफ वन औषधि व फल-फूल से लदे पेड़ पौधे हैं. नववर्ष पर हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. साथ ही पूजा अर्चना करते हैं. 16वीं सदी का कुंदा किला आकर्षण का केंद्र है. यह चेरों राजाओं का किला है. किला को पत्थर व चूना से बनाया गया है. किले की लंबाई 92 मीटर, चौड़ाई 52 मीटर व ऊंचाई 10 मीटर है. तीन मंजिला यह किला तीन दिशा से नदी व पहाड़ से घिरा हुआ है. महादेव मठ की दक्षिण दिशा में लगभग 100 मीटर दूरी पर सूर्यकुंड जलप्रपात है. सूर्यकुंड में ठंड के मौसम में गर्म व गरमी के मौसम में ठंड पानी निकलता है.
चुनहेट जलप्रपात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
