रिटायर्ड होने के बाद कोई समाजसेवा तो कोई कर रहे हैं जागरूक
सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होना जीवन का अहम मोड़ होता है.
चतरा. सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होना जीवन का अहम मोड़ होता है. कार्यकाल के दौरान व्यक्ति अपने परिवार, बच्चों की पढ़ाई, जीवन यापन की जिम्मेवारी निभात हैं. लेकिन, रिटायर्ड होने के बाद एक नयी जिंदगी की शुरुआत होती है. सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक इसे अक्सर अवसर के रूप में लेते है. वे समाजसेवी, शिक्षा व स्वास्थ्य के कार्यों में खुद को व्यस्त रख अगले पड़ाव की ओर बढ़ते हैं. पंचायत का विकास कर रहे हैं घनु पांसी कान्हाचट्टी प्रखंड के चिरिदीरी गांव के घनु पांसी 15 जनवरी 1977 में सरकारी शिक्षक बने. 36 साल नौकरी करने के बाद 2013 में मध्य विद्यालय पेलतोल से सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधि बन कर पंचायत का विकास कर रहे है. विकास योजनाओं को लोगो तक पहुंचा रहे है. समाज को जागरूक कर रहे हैं अनिल उपाध्याय हंटरगंज प्रखंड के जोरी निवासी अनिल उपाध्याय 1985 में पंचायत सचिव बने. 38 साल सेवा देने के बाद 2023 में प्रतापपुर से सेवानिवृत हुए. फिलहाल वे गांव के लोगों को जागरूक कर रहे है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लोगो को जानकारी दे रहे है. गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. छोटे मामलों का निबटारा करा रहे हैं वकील राम कान्हाचट्टी प्रखंड के लड़िया गांव निवासी वकील राम तीन मार्च 1977 को सरकारी शिक्षक बने. 39 सालों तक सेवा देने के बाद 2016 में हंटरगंज प्रखंड के केड़ीमोह मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद समाज को जागरूक कर रहे हैं. गांव के छोटे-छोटे मामलों का निबटारा करा रहे है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं नंदु निराला चतरा निवासी नंद कुमार निराला 1973 में स्वास्थ्य विभाग में बहाल हुए. 43 साल सेवा देने के बाद 2016 में हजारीबाग से सेवानिवृत्त हुए. फिलहाल वे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही राजनीतिक दल से जुड़ कर सक्रिय हैं. जदयू में झारखंड प्रदेश सचिव है. हक अधिकार दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं विनोद गुप्ता चतरा शहर के पुरैनिया तालाब निवासी विनोद प्रसाद गुप्ता 1995 में पंचायत सचिव बने. 25 साल तक सेवा देने के बाद 2020 में सेवानिवृत्त हुए. सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों को हक अधिकार दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं. साथ ही सामाजिक कार्य से जुड़ कर लोगो को जागरूक कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
