शहीदी सप्ताह व वीर बाल दिवस को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी
प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा डुमरी में श्रद्धा व भक्ति के साथ शहीदी सप्ताह व वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है
24 सीएच 4- प्रभात फेरी में शामिल लोग. हंटरगंज. प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा डुमरी में श्रद्धा व भक्ति के साथ शहीदी सप्ताह व वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है, जिसे लेकर 23 से 25 दिसंबर तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. बुधवार को प्रभात फेरी में शामिल बच्चों ने जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी के खालसा वाहेगुरु जी के फतेह के नारे लगाये. 25 व 26 दिसंबर को अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया जायेगा. 27 दिसंबर को विशेष दीवान लगाया जायेगा और अटूट लंगर की व्यवस्था की जायेगी. जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे. दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के शहादत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें विशेष दीवान में स्थानीय रागी जत्था के द्वारा कीर्तन कथा व व्याख्यान किया जायेगा. वही विशेष दीवान में वक्ताओं के द्वारा सिख समुदाय के लोगों को श्री गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के शहीदी जीवन के बारे सा संगत को जानकारी दी जायेगी. उनके शहादत से प्रेरणा लेकर अपने धर्म देश व संस्कृति की रक्षा करने का आह्वान करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सरदार कुंदन सिंह, सचिव जसविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गौतम सिंह, सदस्य चरणजीत सिंह, बलवंत सिंह, सुजल सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, उज्ज्वल सिंह, मंटू सिंह, राजपाल सिंह के अलावा कमेटी के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
