शैक्षणिक भ्रमण के लिए निकले शिक्षक व विद्यार्थी
सिमरिया इंटर कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थी बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए पारसनाथ पहाड़ी के लिए रवाना हुए.
सिमरिया. सिमरिया इंटर कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थी बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए पारसनाथ पहाड़ी के लिए रवाना हुए. प्राचार्य कन्हैया मिस्त्री के नेतृत्व में शिक्षक व विद्यार्थी गये हैं. प्राचार्य ने बताया कि पारसनाथ पहाड़ी के भोगौलिक स्थिति का अवलोकन कराया जायेगा. साथ ही विद्यार्थियों को इसके वस्तु स्थिति से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अन्य स्थलों का भी भ्रमण कर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जायेगी. भ्रमण में व्याख्याता जगदीश शर्मा, जयप्रकाश सिंह, ठाकुर बिनोद प्रताप, कुमारी संयुक्ता, फुलेंद्र कुमार वर्मा, अरुण प्रकाश अरविंद, मुकेश कुमार राणा, प्रकाश कुमार, गंदौरी प्रसाद साहू, फुलवा देवी सहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल थे. कोहरे से लोगों को नहीं मिल रही है राहत इटखोरी. प्रखंड के लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को सुबह सात बजे अचानक घना कोहरा छा गया. उसके बाद लोगों को ठंड का असर होने लगा. अचानक कोहरा छाने के बाद सड़कों पर घूम रहे लोग अपने-अपने घरों में चले गये. दोपहर बाद मामूली धूप निकला. प्रखंड में लगातार कोहरा छाये रहने से शीतलहर व ठंड का असर बढ़ गया है तो वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचने लगा है. पत्ते व सब्जियां मुरझाने लगे हैं. बुधवार सुबह इटखोरी का पारा नौ डिग्री था. ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. सब्जी बाजार से लेकर अन्य कारोबार पर असर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
