टीएसपीसी ने शिवपुर-कठौतिया रेललाइन निर्माण कार्य बंद रखने की दी चेतावनी

बिना अनुमति काम करने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी

By DEEPESH KUMAR | December 26, 2025 8:42 PM

बिना अनुमति काम करने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी टंडवा (चतरा) . शिवपुर-कठौतिया रेललाइन (निर्माणाधीन) के ब्रिज नंबर-103 के पास गुरुवार की रात टीएसपीसी उग्रवादियों ने मजदूरों को धमकी और काम बंद रखने की चेतावनी दी. उग्रवादी बाइक से आये थे. निर्माण स्थल पर पर्चा भी छोड़ा. पर्चा में शिवपुर-कठौतिया रेललाइन का काम कर रही आइएससी कंपनी को बिना संगठन से बात किये कार्य नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. बिना अनुमति कार्य करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. मजदूरों को भी कंपनी के बहकावे में आकर काम नहीं करने की हिदायत दी गयी है. आदेश नहीं मानने पर गंभीर परिणाम भुगताने की भी बात कही गयी है. पर्चा टीएसपीसी के पूर्वी पश्चिमी सीमांत सब जोनल कमेटी कौशल जी के नाम पर छोड़ा गया है. घटना से मजदूरों में दहशत है. घटना की सूचना पाकर शुक्रवार को एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, थाना प्रभारी अनिल उरांव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. साथ ही मजदूरों से पूछताछ की. इधर, पुलिस की सुरक्षा में निर्माण कार्य जारी रहा. सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की है. हालांकि पुलिस को गोली का खोखा नहीं मिल पाया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गयी है. पुलिस सुरक्षा में कार्य चल रहा है. इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. सूत्रों का कहना है कि उग्रवादी लेवी को लेकर लगातार निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को धमकी दे रहे हैं. पांच दिनों में तीसरी घटना : पांच दिनों में टीएसपीसी उग्रवादियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना में 21 दिसंबर की रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुवारी में चल रहे रेललाइन निर्माण कार्य स्थल पर मजदूरों के साथ मारपीट की गयी थी. साथ ही निर्माण कार्य बंद रखने की चेतावनी थी. कौशल जी के नाम से ही पर्चा भी छोड़ा गया था. घटना के दूसरे दिन उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग की थी, जिसके डर से मजदूर काम छोड़ कर घर चले गये, जिससे पांच दिनों से निर्माण बंद है. वहीं तीसरी घटना टंडवा थाना क्षेत्र के शिवपुर-कठौतिया रेललाइन निर्माण कार्य के ब्रिज नंबर 103 के पास घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है