चतरा जिला परिषद के मार्केट में गंदगी का अंबार, हो रही है परेशानी

जिला परिषद मार्केट में इन दिनों गंदगी का लगा अंबार, गंदगी व कूड़ा का जमाव होने से स्टॉल धारकों को हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar | August 20, 2021 1:51 PM

चतरा : सिमरिया के सुभाष चौक स्थित जिला परिषद मार्केट में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ. गंदगी व कूड़ा का जमाव होने से स्टॉल धारकों को काफी परेशानी हो रही है. मार्केट में जहां-तहां कचरे का ढेर लगा हुआ है. इस गंदगी से उठने वाली बदबू से स्टॉल धारक को दुकान में बैठ कर दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है. यहां हरेक दिन दुकानदारों द्वारा कूड़ा करकट फेंक दिया जाता है.

विभाग द्वारा साफ-सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. स्टॉल धारक मनोज कुमार ने बताया कि दो बार अपना पैसा खर्च कर सफाई कराया था. बाहर के दुकानदार यहां आकर कचरा फेंक देते है. बुटन यादव ने कहा कि कचरे से उठने वाले दुर्गंध से परेशान हैं. मंटू श्रीवास्तव, सिंटू कुमार, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, मुकेश कुमार सहित स्टॉल धारकों ने कचरे को साफ कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version