सदर अस्पताल में हुई शिक्षकों की जांच

असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 13, 2025 8:03 PM

चतरा. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सिमरिया एसडीओ सन्नी राज के देखरेख में पांच चिकित्सकों के बोर्ड ने शिक्षको का असाध्य रोग की जांच की. डॉ आशीष कुमार, डॉ सपना अग्रवाल, डॉ प्राची, डॉ अजहर, डॉ प्रवीण शामिल थे. शिविर में कुछ रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं रहने के कारण शिक्षकों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने कहा कि शिविर में 74 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें आधे से अधिक शिक्षकों की जांच की गयी. शेष बचे शिक्षकों की जांच की जायेगी. जांच के बाद वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें असाध्य रोग शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है