झोपड़ी में एक व्यक्ति का मिला शव, हत्या कर शव फेंकने की आशंका
बुधवार को नावाडीह पंचायत के इमालियाटांड़ बाजार स्थित एक झोपड़ी से डाहा पंचायत के बेला गांव निवासी अंतु यादव (55) का शव बरामद किया गया.
20 सीएच 1- घटनास्थल पर लगी भीड़. हंटरगंज. बुधवार को नावाडीह पंचायत के इमालियाटांड़ बाजार स्थित एक झोपड़ी से डाहा पंचायत के बेला गांव निवासी अंतु यादव (55) का शव बरामद किया गया. सुबह शौच के लिये गये ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं एसआइ दिलीप यादव दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया. मृतक के पुत्र पिंटू यादव ने बताया कि उनके पिता मंगलवार दोपहर खेत देखने गये थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे. परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार सुबह शव मिलने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक के शरीर के बाएं हाथ में कटे का निशान पाया गया, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अंतु यादव अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने बुधवार को नावाडीह पंचायत के ईमालियाटांड़ बाजार के एक झोपड़ी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान डाहा पंचायत के बेला गांव निवासी अंतु यादव (55) के रूप में हुई है. सुबह शौच के लिए गये लोगो ने उसे देखा और इसकी जानकारी अन्य लोगो व पुलिस को दी. लोगो की काफी भीड़ लग गयी. सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर पप्पु कुमार शर्मा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई दिलीप यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. घटना से परिजनो का रो-रोकर बूरा हाल है. वह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र व दो पुत्री को छोड़ गया है. मृतक के पुत्र पिंटू यादव ने बताया कि पिता मंगलवार को दोपहर 12 बजे खेत देखने गये हुए थे, जो देर शाम तक वापस नहीं लौटे. इसके बाद खोजबीन शुरू किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. बुधवार सुबह शव होने की सूचना पाकर पहुंचा तो देखा कि पिता जी का शव है. पिता के शरीर के बाएं हाथ में कटे हुए का निशान देखा गया. परिजन हत्या कर शव फेंकने की आशंका जता रहे है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
