ब्राउन शुगर के खिलाफ सदर पुलिस सख्त, अभियान जारी
सदर पुलिस इन दिनों नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त नजर आ रही है.
कई लोगो को पकड़ कर कर रही हैं पूछताछ चतरा. सदर पुलिस इन दिनों नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त नजर आ रही है. खास कर ब्राउन शुगर के विरुद्ध छापामारी अभियान तेज कर दिया गया. जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. एक सप्ताह से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. दो दिन पूर्व 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके बाद फिर अभियान चला कर कई ब्राउन शुगर बेचने व पीने वालो को पकड़ कर थाना ले आयी, जहां पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लोगों के माध्यम से पुलिस मुख्य सप्लायर व नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस के कार्रवाई से ब्राउन शुगर तस्करो में हड़कंप मचा है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के निर्देश पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में शहर में ब्राउन शुगर के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. कई लोगों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशे कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा. ब्राउन शुगर बेचने, बेचवाने व सफेदपोशो को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में कई पुलिस पदाधिकारी व जवान लगे हुए है. मालूम हो कि लगातार प्रभात खबर द्वारा ब्राउन शुगर की खुलेआम हो रही खरीद-बिक्री, नहीं हो रही कार्रवाई, युवाओं की जिंदगी हो रही बर्बाद से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और अभियान तेज किया. 50 डिसमिल में लगी पोस्ते की फसल को किया नष्ट चतरा सदर पुलिस व वन विभाग ने मंगलवार को संयुक्त रूप से पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान हेठबैरियो जंगली क्षेत्र में 50 डिसमिल में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. ट्रैक्टर व डंडे से पोस्ता को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक शमी अंसारी ने किया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि जहां-जहां पोस्ता की खेती की सूचना मिल रही हैं, वहां-वहां अभियान चला कर नष्ट किया जा रहा है. साथ ही पोस्ता की खेती करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. अभियान में प्रभारी वनपाल वीणा कुमारी सहित कई जवान व वन कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
