रोहित गुप्ता बने प्रतापपुर दुर्गा पुजा महासमिति की अध्यक्ष

प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की शाम दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक हुई.

By VIKASH NATH | August 20, 2025 4:58 PM

चतरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की शाम दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष ऋषि कुमार, संचालन गौतम कुमार व अजीत पांडेय ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से रोहित गुप्ता को प्रतापपुर दुर्गा पुजा महासमिति का अध्यक्ष बनाया गया. रोहित ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर दस दिन प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. माता रानी की आकर्षक प्रतिमा बनायी जायेगी. महासमिति का विस्तार अगले बैठक में किया जायेगा. मौके पर कपिल पासवान, रामजी पासवान, हजारी प्रसाद, सन्मुख यादव, अमीत कुमार, बिकु, रौशन कुमार, उदय यदुवंशी, राजन गुप्ता, संजय माथुर, आकाश कुमार, दिवाकर आदि उपस्थित थे. 20 सीएच 13- जब्त हाइवा. गिद्धौर. पुलिस ने थाना के समीप से एक हाइवा को जब्त किया है. एएसआइ विद्यानंद शर्मा ने बताया कि कोल वाहन तेजी व लापरवाही से चतरा को ओर जा रहा था. वाहन को रोका और कागजात की मांग की. कोलवाहन में पीछे नंबर नहीं लिखा हुआ था. साथ ही वाहन में हॉर्न भी दूसरा तरह का बज रहा था. जिसे लेकर कोल वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है. कोल वाहन चालक संजय कुमार ने बताया कि कटकमसांडी कोल डिपो में कोयला डंप कर वापस खाली जा रहा था. वाहन टंडवा के कापिया गांव का बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है