मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए क्विज का आयोजन
डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शनिवार को मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर क्विज का आयोजन किया गया.
चतरा. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शनिवार को मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर क्विज का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के 125 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता में शौर्य राज प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय व सचिन कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे. प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता ने बताया कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्रतियोगिता का नेतृत्व शिक्षक डॉ मनीष कुमार, अजीत मिश्रा व रविकांत राम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ मंटू प्रजापति, कुमार चंदन, रमेश कुमार, आशीष कुमार, अविनाश, अनुपमा सिंह, गुलशन समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
