सड़क पर टेंपो व टोटो लगने से राहगीर परेशान

प्रखंड के कौलेश्वरी मोड़ के पास सड़क पर टेंपो व टोटो के लगने से जाम की स्थिति बनी रहती है.

By ANUJ SINGH | October 5, 2025 8:12 PM

हंटरगंज. प्रखंड के कौलेश्वरी मोड़ के पास सड़क पर टेंपो व टोटो के लगने से जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रविवार को थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ पहुंचे और बेतरतीब लगे वाहनों को सड़क से हटाया. साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी. ग्रामीणों के अनुसार चालकों को कई बार कौलेश्वरी मोड़ से हटकर वाहन लगाने को कहा जाता है, लेकिन वे ग्रामीणों से ही उलझ जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है