बंध्याकरण के लिए रुपये लेने का लगाया आरोप
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क बंध्याकरण का ऑपरेशन किया जा रहा है.
गिद्धौर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण कराने आयी महिला से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मी ने बंध्याकरण कराने आयी एक महिला से एक हजार की वसूली की है. महिला के पति ने बताया कि बड़ा ऑपरेशन से लड़का हुआ था. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि बड़े ऑपरेशन वाली महिला का बंध्याकरण करने का रिस्क नहीं लेंगे. इसके एवज में राशि की मांग की. एक हजार देने के बाद पत्नी का बंध्याकरण किया गया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क बंध्याकरण का ऑपरेशन किया जा रहा है. साथ ही बंध्याकरण कराने वाली महिला को दो हजार व एनएसबी कराने वाले पुरुषों को तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
