टंडवा के 15 युवाओं ने जेएसससी सीजीएल में पायी सफलता

सभी के परिजन व परिवार सफलता से खुश है.

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:24 PM

टंडवा. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में प्रखंड के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने सफलता पायी है. जिसमें कबरा निवासी रोहित कुमार, पवन कुमार, धीरज कुमार, सराढू निवासी प्रभाकर कुमार, विकास कुमार, संगीता कुमारी, कुड़लौंगा के उज्ज्वल कुमार मिश्रा, सेरनदाग निवासी आशुतोष कुमार, कढनी निवासी अंशुमान तिवारी, बुकरु निवासी रूपेश कुमार, पीयूष कुमार, मयंक सिंह, बदबीघा के राहुल कुमार, खधेया के पारितोष कुमार सिन्हा, हेसातु के मंजीत कुमार शामिल हैं. सभी के परिजन व परिवार सफलता से खुश है. इनकी सफलता पर सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्ज्वल, पूर्व विधायक किशुन दास, जेएमएम जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेंन, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास, ईश्वर दयाल पांडेय, मिथिलेश गुप्ता, बबलू गुप्ता, शशि चौरसिया, विकास मालाकार, गणेश गुप्ता, बिनय सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता ,सुधीर साव समेत अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है