तीन माह से जलमीनार खराब, लोग परेशान

सूचना देने के बाद भी नहीं की गयी मरम्मत

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 3:48 PM

: सूचना देने के बाद भी नहीं की गयी मरम्मत

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बगल कॉलोनी की जलमीनार तीन माह से खराब पड़ी है़, जिससे कॉलोनी के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पीएचइडी के जेई व मुखिया को जानकारी दी गयी, लेकिन जलमीनार की मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है, जिससे लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. मनोज सिंह ने बताया कि जलमीनार से 20 घरों के लोग प्यास बुझाने के साथ-साथ अन्य काम करते थे. जलमीनार खराब होने के बाद से काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र में लगा चापानल में काफी मात्रा में आयरन है, जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. जनार्दन सिंह ने कहा कि जलमीनार का कनेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी दिया गया है, जहां मरीज स्वच्छ पानी पीकर अपना प्यास बुझाते थे. लेकिन जलमीनार खराब रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई बार पदाधिकारी से बात करने के बाद भी जलमीनार ठीक नहीं कराया गया है. ग्रामीण सरजू मिस्त्री, बजरंगी कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, देवदीप सिंह, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह ने जलमीनार दुरूस्त कराने के लिए उपायुक्त से पहल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है