सिमरिया में राधा कृष्ण मार्केट का शुभारंभ

मार्केट का निर्माण जिला परिषद के आय स्त्रोत मद से किया गया.

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:22 PM

सिमरिया. जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व जिप सदस्य रोहिणी देवी ने मंगलवार को राधा कृष्ण मार्केट का उदघाटन किया. मार्केट का निर्माण जिला परिषद के आय स्त्रोत मद से किया गया. मार्केट में 28 दुकानें हैं. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि मार्केट बनने से यहां के युवक दुकान खोलकर रोजी रोजगार से जुड़ेंगे और बेरोजगारी को दूर कर सकेंगे. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि मार्केट युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता, एसडीओ आलोक चौधरी, आनंद पांडेय, सहायक अभियंता राजेश झा, नेमधारी महतो, करम साहू, रमन कुमार साहू, मृत्युंजय सिंह, गोपाल राणा, कोमल साहू, शंकर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है