सीएलए एक्ट के फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार

घर के अलावा अन्य सावर्जनिक स्थलों पर ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया.

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:17 PM

कुंदा.पलामू पुलिस ने कुंदा पुलिस के सहयोग से मंगलवार को सीएलए एक्ट के फरार अभियुक्त गिरेंद्र गंझू (पिता बिगन गंझू) के हेंदियाखुर्द स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया. घर के अलावा अन्य सावर्जनिक स्थलों पर ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया. साथ ही न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी है. कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ पांकी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

प्रतापपुर के गारा गांव में अलाव में गिरने से मौत

प्रतापपुर. सिजुआ पंचायत गारा गांव के 55 वर्षीय सोमर बैगा (पिता ठेगु बैगा) की मौत सोमवार की रात पसगी (अलाव) में गिरने से हो गयी. बताया गया कि अलाव जला कर वे सोने चले गये. नींद वह अलाव में ही गिर गये, जिससे गंभीर रूप से झुलस गये और उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर सिजुआ पंचायत की मुखिया सुनीता देवी व जिप सदस्य प्रतिनिधि संतोष राणा घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए सहयोग किया. ग्रामीणों ने बताया की सोमर बैगा अकेले रहते थे. सोमवार की रात में ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था. अलाव में गिरने से उनका चेहरा व शरीर पूरी तरह झुलस गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. सीओ विकास कुमार टुडु मंगलवार को मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है