पोक्सो एक्ट के फरार वारंटी गिरफ्तार
पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर पोक्सो एक्ट के फरार वारंटी फैजान उर्फ गजाली को गिरफ्तार किया. वह हुमाजांग का रहनेवाला है.
प्रतापपुर. पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर पोक्सो एक्ट के फरार वारंटी फैजान उर्फ गजाली को गिरफ्तार किया. वह हुमाजांग का रहनेवाला है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि उसके खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. छापामारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं उक्त मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा
बोरिंग से सबमर्सिबल और स्टार्टर की चोरी
चतरा. जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी कमलेश कुमार साहनी के कोनी स्थित नये घर के बोरिंग में लगे सबमर्सिबल और स्टार्टर की चोरी हो गयी. चोरी बुधवार की रात की गयी गयी. इस संबंध में साहनी ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कोनी गांव में नया घर बना रहा हूं. पटवन के लिए बोरिंग करायी, जिसमें सबमर्सिबल लगा हुआ था. गुरुवार की सुबह पानी पटाने के लिए गया तो देखा कि पाइप टूटा हुआ है और सबमर्सिबल गायब है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
