थाना दिवस पर कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

राजपुर थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 7, 2025 8:30 PM

कान्हाचट्टी. राजपुर थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो से आये लोगो ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. सीओ मनोज गोप व थाना प्रभारी संदीप कुमार ने लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को थाना दिवस का लाभ उठाने की बात कही. मौके पर अंचल निरीक्षक अशोक रजक, राजस्व कर्मचारी सेल्सियस केरकेट्टा, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है