नदी में बहे युवक का सात दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

बक्सा नदी के तेज बहाव में बहे युवक सोनू शर्मा का सात दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला.

By ANUJ SINGH | October 7, 2025 8:27 PM

इटखोरी. बक्सा नदी के तेज बहाव में बहे युवक सोनू शर्मा का सात दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला. परिवार के सदस्य व ग्रामीण लगातार उसके तलाश में जुटे हैं. परिजनों के अनुसार उसे ढूंढने में प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. मंगलवार को सीओ सविता सिंह घटनास्थल पहुंचीं. वह युवक के चाचा रतन शर्मा से मुलाकात कर लौट गयीं. परिवार के सदस्य पूरी तरह टूट चुके हैं. मालूम हो कि दो अक्टूबर को सोनू शर्मा नदी की तेज धार में बह गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है