अस्पताल में चिकित्सक नहीं, लौटे दिव्यांग

सदर अस्पताल में मंगलवार को दिव्यांगता की जांच कराने आये लोगो को डॉक्टर नहीं रहने के कारण वापस लौटना पड़ा.

By ANUJ SINGH | October 7, 2025 8:34 PM

चतरा. सदर अस्पताल में मंगलवार को दिव्यांगता की जांच कराने आये लोगो को डॉक्टर नहीं रहने के कारण वापस लौटना पड़ा. विकलांगता जांच व दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सक नहीं रहने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा. माह के पहले मंगलवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. हड्डी रोग, मनोचिकित्सक, नेत्र रोग व अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जाता है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की कमी के कारण दो माह से शिविर स्थगित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है