हंटरगंज में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोमवार की शाम नवविवाहिता नेहा कुमारी (22) पति-सुरेंद्र यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
हंटरगंज. प्रखंड के डाहा गांव में सोमवार की शाम नवविवाहिता नेहा कुमारी (22) पति-सुरेंद्र यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि किसी बात पर विवाद के बाद वह अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला, तो घरवालों ने दरवाजा पीटना शुरू किया. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा वह फंदे के सहारे फांसी से लटकी हुई थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा, एसआइ अग्नि अघोत्री दल-बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. ज्ञात हो कि गया (बिहार) के आमस थाना क्षेत्र के झारी बहेरा निवासी नागेश्वर यादव की पुत्री नेहा कुमारी की शादी पांच जून 2025 को सुरेंद्र के साथ हुई थी. बताया जाता है कि शादी से नेहा खुश नहीं थी. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि मायकेवालों के आवेदन पर यूडी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
