चतरा. चतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने मंगलवार को जितनी मोड़ स्थित एमएस सेवा सदन का जांच किया. इस दौरान नर्सिंग होम के सभी वार्ड में घुम-घुम कर संचालक से जानकारी ली. कई गड़बड़ियां पायी गयी. साथ ही अगले आदेश तक नर्सिंग होम को बंद रखने का निर्देश दिया गया. डॉ पंकज ने कहा कि सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार के निर्देश पर नर्सिंग होम का जांच किया है. जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपा जायेगा. फिलहाल नर्सिंग होम को बंद रखने का आदेश दिया गया है. आदेश के बाद भी नर्सिंग होम खुले पाये गये, तो संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि 14 मार्च को प्रभात खबर के अंक में मृत बच्चे के जन्म के बाद पैसे के लिए मां को बनाया बंधक से संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी, इसके बाद स्वास्थ्य महकता सक्रिय हुई और नर्सिंग होम को जांच कर फिलहाल बंद करने का निर्देश दिया गया है. बता दे कि 13 मार्च को शहर से सटे इस्लाम नगर निवासी रूबाना खातून (पति मो सद्दाम) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उक्त नर्सिंग होम लाया, जहां नॉर्मल डिलिवरी में मृत बच्चे को जन्म हुआ. इसके बाद जच्चा-बच्चा को परिजनो ने ले जाना चाहा, तो नर्सिंग होम संचालक ने 20 हजार रूपये की मांग की. परिजन तीन हजार शुरू में दिये थे. और कुछ राशि देना चाह रहे थे, लेकिन संचालक ने दोनों को कुछ घंटे के लिए बंधक बना लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है