कुंदा पशु मेला में निर्धारित से अधिक वसूली जा रही राशि

महाशिवरात्रि के अवसर पर लगा 10 दिवसीय कुंदा पशु मेला में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है, जिससे व्यापारी के साथ-साथ आम लोग परेशान है

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:53 PM

कुंदा. महाशिवरात्रि के अवसर पर लगा 10 दिवसीय कुंदा पशु मेला में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है, जिससे व्यापारी के साथ-साथ आम लोग परेशान है. निर्धारित दर से दोगुना से भी अधिक राशि वसूली की जा रही है. व्यापारी व पशुपालकों से वसूली जा रही है. प्रखंड कार्यालय के द्वारा पशु की खरीद-बिक्री के लिए राशि निर्धारित की गयी है, लेकिन ठेकेदार मनमाने ढंग से राशि की वसूली कर रहे है. इस तरह व्यापारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. इसकी सूचना बीडीओ को दी गयी है. सूचना पाकर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा मेला पहुंच कर मामले की जांच की. साथ ही ठेकेदार को निर्धारित राशि ही वसूलने का निर्देश दिया. निर्धारित दर का लिस्ट कई जगहों पर चिपकाया गया. अधिक वसूली करने पर सूचना देने की बात कही. गाय/बैल 135 के जगह 300, दुधारू गाय 140 के जगह 340, भैंस/काड़ा/घोड़ा/घोड़ी 145 के जगह 300, दुधारू भैंस 165 के जगह 340, बकरा/बकरी 60 के जगह 150, ट्रक लोडिंग/अनलोडिंग 185 के जगह 250-300 वसूला जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि सूचना मिलने पर मेला पहुंच कर जांच की गयी है. जिससे अधिक राशि वसूली गयी है, अगर वह शिकायत करेगा तो राशि वापस करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है