कोयला लदे वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

सिमरिया-टंडवा रोड स्थित डाड़ी बकचोमा के पास मंगलवार की देर शाम कोल वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार डाड़ी गांव निवासी महादेव महतो (55) की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | March 19, 2025 8:01 PM

सिमरिया. सिमरिया-टंडवा रोड स्थित डाड़ी बकचोमा के पास मंगलवार की देर शाम कोल वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार डाड़ी गांव निवासी महादेव महतो (55) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार महादेव महतो अपने रिश्तेदार के घर से स्कूटी पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान आम्रपाली से कोयला लेकर सिमरिया की ओर आ रहा हाइवा ने चपेट में ले लिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. हाइवा फरार हो गया. परिजनों ने घायलावस्था में उन्हें रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि महादेव महतो टूटीलावा पशु मेला से चना बेच कर घर आये थे, इसके बाद गांव में ही रिश्तेदार के यहां किसी की मौत होने की सूचना पाकर गये थे. वहां से वापस लौटने के दौरान घटना घटी. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों का कहना हैं कि नो इंट्री के दौरान ही घटना घटी है. लोगों ने थाना प्रभारी से नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने व हाइवा पर कार्रवाई करने की मांग की. खून से लाल हो चुकी हैं सड़क टंडवा आम्रपाली से कोयले की ढुलाई 2013-14 से शुरू हुई. हर रोज सैकड़ों वाहनों से कोयले की ढुलाई हो रही है. इस दौरान आये दिन दुर्घटनाएं घट रही है. 12 वर्षों में अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत कोल वाहनों की चपेट में होने से हो गयी है. टंडवा-सिमरिया पथ पूरी तरह खून से लाल हो चुकी है. सीसीएल नियमों को ताक पर लंबी दूरी तक वाहनों से कोयला की ढ़ुलाई कर रहा है. इसका स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने विरोध कर चुके है, इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मृतकों को समुचित मुआवजा भी नहीं मिलता है. तीन घंटा सड़क जाम सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने बुधवार को टंडवा-सिमरिया पथ को जाम कर दिया. मुआवजा व नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने की मांग को लेकर अड़ा रहा. थाना प्रभारी मानव मयंक के आश्वासन के बाद तीन घंटे बाद सड़क जाम हटा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है