मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की ओर से एकमे मेगा स्किल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड इटखोरी के तत्वावधान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया.

By VIKASH NATH | August 20, 2025 5:16 PM

इटखोरी. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की ओर से एकमे मेगा स्किल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड इटखोरी के तत्वावधान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया. एरोसॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, सीएमसी स्किल प्राइवेट लिमिटेड ने सक्रिय भागीदारी निभायी. लगभग 170 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. उपस्थित संस्थानों के प्रतिनिधियों निवेदा निट्स, केपीआर शुगर एंड अपेरल लिमिटेड, हेल्थकेयर द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया. एरोसॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड से 15 अभ्यर्थियों, एकमे मेगा स्किल सेंटर से 25 अभ्यर्थियों को, सीएमसी स्किल प्राइवेट लिमिटेड से नौ अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिला. इनमें मल्टी स्किल टेक्नीशियन, सैंपलिंग टेलर और जनरल ड्यूटी असिस्टेंस जैसे जॉब रोल्स शामिल हैं. प्रशिक्षुओं को एरोसॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने कंचन देवी को ओवन देकर स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया. सीएमसी स्किल प्राइवेट लिमिटेड ने रुबी कुमारी व सारदा कुमारी को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया. मौके पर परियोजना सहायक संतोष कुमार चौधरी , एरोसॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक ओम प्रकाश भारती , एकमे मेगा स्किल सेंटर के प्रबंधक राजीव कुमार थे. सुरेश बने शीला दुर्गा समिति के अध्यक्ष सिमरिया. शीला दुर्गा मंडप में बुधवार को दुर्गा पूजा समिति गठन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता दिवाकर सिंह ने की. पूजा के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सुरेश कुमार, सचिव अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार, उपाध्यक्ष भोला सिंह, उपसचिव उमेश राम, उपकोषाध्यक्ष नितेश यादव को बनाया गया. वही दिवाकर सिंह, दीपक सिंह, राजू प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, राजू साहू, मनोहर साहू, रघुवीर राणा, अमृत साव, लव सिंह, बिरजू गंझु को कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं. मौके पर ग्रामीण उपस्थित थे. चोरी कर बिजली जलानेवाले नौ पर मामला दर्ज गिद्धौर. विद्युत विभाग कनीय अभियंता तरुण कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मझगावां तरी, सिंदुआरी खुर्द व लुब्धिया गांव में बिजली चोरी कर जलानेवाले नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें मझगावां तरी गांव निवासी मोहम्मद इनायत, अब्दुल हकीम, सिंदुआरी खुर्द गांव निवासी नरेश दांगी, कैलाश कुमार दांगी, लुब्धिया गांव निवासी नेजाम अंसारी, मोहम्मद जहूर,सिकंदर यादव, सुभाष कुमार यादव,शंभू यादव शामिल हैं. छापामारी अभियान में विद्युत विभाग के सहायक कर्मी महावीर दांगी, संतोष कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार केसरी समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है