चतरा में गीता अनाथालय व वृद्धाश्रम का उदघाटन

बाबा घाट के पास गीता अनाथालय व वृद्धाश्रम का उदघाटन सांसद कालीचरण सिंह व विधायक जनार्दन पासवान ने फीता काटकर किया.

By ANUJ SINGH | June 13, 2025 8:12 PM

चतरा. बाबा घाट के पास गीता अनाथालय व वृद्धाश्रम का उदघाटन सांसद कालीचरण सिंह व विधायक जनार्दन पासवान ने फीता काटकर किया. मौके पर सांसद व विधायक ने हर संभव सहयोग करने की बात कही. साथ ही गीता कुमारी की ओर से खोले गये अनाथालय व वृद्धाश्रम की प्रशंसा की. संचालिका ने बताया कि फिलहाल वृद्धाश्रम में छह वृद्ध रह रहे है. मौके पर वींरेंद्र कुमार साव, पूर्व विवेक सिंह, पंकज कुमार दुबे, मदन साव, प्रेमचंद साव, श्यामदेव साव, सन्नू अग्रवाल, नंदलाल केशरी, बिट्टू अग्रवाल, चंद्रशेखर साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है