हॉकर के बेटे ने नीट परीक्षा में पायी सफलता

संकट जितना भी बड़ा हो. यदि जज्बा बुलंद हो, तो सफलता जरूर मिलती है.

By ANUJ SINGH | June 14, 2025 7:18 PM

चतरा. संकट जितना भी बड़ा हो. यदि जज्बा बुलंद हो, तो सफलता जरूर मिलती है. ऐसा ही कर दिखाया हैं पेपर हॉकर प्रदीप प्रसाद के बेटे राजेश कुमार सिन्हा ने. उसने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. परीक्षा में 556 अंक प्राप्त कर देश में 9673वां रैंक प्राप्त किया है. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. राजेश ने प्राथमिक शिक्षा नानी घर बिहार के औरंगाबाद के अंबा गांव के सरकारी विद्यालय से प्राप्त की. छठे से 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा से की. 2020 में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिला टॉपर बना था. 12वीं की परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके बाद से वह पटना में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. राजेश ने कहा कि बचपन से डॉक्टर बन गरीबों की मदद करने का सपना था. बेटे की सफलता से माता-पिता व परिजन काफी खुश हैं. पिता पेपर हॉकर के साथ-साथ ठेला लगाकर समोसा व पकौड़ा बेचते हैं. मां संजू देवी गृहिणी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है