प्रजापति महासंघ सेक्टर पांच कमेटी का विस्तार
हंटरगंज प्रखंड के सेक्टर पांच में कमेटी विस्तार को लेकर डाहा गांव में रविवार को प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक हुई.
चतरा. हंटरगंज प्रखंड के सेक्टर पांच में कमेटी विस्तार को लेकर डाहा गांव में रविवार को प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता वासुदेव प्रजापति ने की, संचालन कौशल प्रजापति ने किया. यहां कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें अध्यक्ष सुरेश प्रजापति, सचिव श्यामलाल प्रजापति, उपाध्यक्ष मिथिलेश प्रजापति, सिकेंदर प्रजापति, मीडिया प्रभारी मनोज प्रजापति, कोषाध्यक्ष मिथुन प्रजापति, सक्रिय सदस्य रामस्वरूप प्रजापति, चंदन, दीपक, नरेश, कमलेश प्रजापति को चुना गया. जिलाध्यक्ष गौतम प्रजापति ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया. मौके पर संरक्षक इंद्रु राम, नंदकिशोर प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी पप्पु कुमार प्रजापति, सरोज प्रजापति, सुजीत प्रजापति, अशोक प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
