चतरा में पेयजल संकट, बाजार से पानी खरीद कर प्यास बुझाने को विविश हैं लोग

शहरी पेयजलापूर्ति में सुधार के बजाय दिन-प्रतिदिन स्थिति दयनीय होती जा रही है. शहर में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लाेग चापानल का पानी पी रहे हैं.

By Prabhat Khabar | September 9, 2022 1:11 PM

शहरी पेयजलापूर्ति में सुधार के बजाय दिन-प्रतिदिन स्थिति दयनीय होती जा रही है. शहर में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लाेग चापानल का पानी पी रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी सप्लाई पानी पर आश्रित रहने वाले लोगों को हो रही हैं.

कई लोग आरओ पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि पीएचइडी हमेशा कम वोल्टेज, पाइप लिकेज, मोटर में गड़बड़ी, बिजली नहीं रहने की बात कह कर पेयजलापूर्ति नहीं करता है. उपभोक्ता अमित कुमार, मो समीउल्लाह, मो जफर ने कहा कि हर माह पानी कर देने के बाद भी नियमित रूप से सप्लाई पानी नहीं मिलता है. जनप्रतिनिधियों को भी जनता की चिंता नहीं है. उपभोक्ताओं ने उपायुक्त से शहर में नियमित पेयजलापूर्ति कराने के लिए पहल करने की मांग की है.

आज से नियमित जलापूर्ति होगी : जेई

पीएचइडी के जेई राकेश पाल ने कहा कि प्लांट में एक नया मोटर आया था, जिसे लगाया जा रहा था. इसी कारण पेयजलापूर्ति ठप थी. शुक्रवार से शहर में नियमित पेयजलापूर्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version