डीआरडीए डायरेक्टर को एसीबी टीम ले गयी रांची
एसीबी की टीम ने डीआरडीए के डायरेक्टर अलका कुमारी को मंगलवार की सुबह अपने साथ रांची ले गयी.
चतरा. एसीबी की टीम ने डीआरडीए के डायरेक्टर अलका कुमारी को मंगलवार की सुबह अपने साथ रांची ले गयी. सोमवार की शाम विकास भवन स्थित कार्यालय से उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सूर्यास्त होने के कारण उन्हें नगवां देवी मंडप स्थित आवास को घेराबंदी कर रखा गया था. इस दौरान आवास के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी. मंगलवार को उन्हें अपने साथ ले गये. बता दें कि जब टीम विकास भवन स्थित डीआरडीए कार्यालय पहुंची थी, तो उस समय डीआरडीए डायरेक्टर कार्यालय में नहीं थीं. कुछ देर इंतजार कर उन्हें बुलाया गया और नाटकीय ढंग से उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कुछ समय के लिए कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. हजारीबाग के चर्चित हीराबाग खासमहाल जमीन घोटाला मामले में एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है. घोटाला के समय अलका कुमारी हजारीबाग सदर की सीओ थीं. इस दौरान खासमहाल की जमीन की अवैध तरीके से म्यूटेशन करने का आरोप है. वहीं डीआरडीए डायरेक्टर की गिरफ्तारी से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
