जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की.
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने शुक्रवार को प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, म्यूटेशन, पेंशन, खाद्य आपूर्ति विभाग समेत अन्य की समीक्षा की. इस दौरान आवास निर्माण कार्य धीमी गति से होने को लेकर पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. कूप निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. म्यूटेशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने की बात कही. इसके बाद उप निर्वाचन पदाधिकारी आपूर्ति विभाग के गोदाम का निरीक्षण किया, जहां स्टॉक पंजी समेत अन्य की जांच की. समय से खाद्यान्न उठाव करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, प्रमुख अनिता यादव, उपप्रमुख प्रीतम यादव, मुखिया जगदीश यादव, निर्मला देवी, पंचायत सचिव, उज्वल सिंह, खुशबू लता कुमारी, दिगंबर पांडेय समेत रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
