बिरहोरों के बीच रेडी-टू-इट का वितरण

प्रखंड के जपुआ गांव में गुरुवार को 30 बिरहोर परिवारों के बीच रेडी-टू-इट का वितरण किया गया.

By DEEPAK | April 17, 2025 9:05 PM

गिद्धौर. प्रखंड के जपुआ गांव में गुरुवार को 30 बिरहोर परिवारों के बीच रेडी-टू-इट का वितरण किया गया. वितरण आंगनबाड़ी सेविका सुनैना देवी ने किया. इस दौरान छह बिरहोर बच्चों का पोषण ट्रैक के तहत केवाइसी किया. साथ ही दो गर्भवती महिलाओं का आधार टैली नहीं करने के कारण केवाइसी नहीं हो पाया. बिरहोर परिवारों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है