ईद व रामनवमी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय

ईद व रामनवमी पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

By VIKASH NATH | March 25, 2025 9:41 PM

25 सीएच 11- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य. हंटरगंज. ईद व रामनवमी पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीओ अरुण मुंडा, पुलिस निरीक्षक पप्पू शर्मा व संचालन थाना प्रभारी मानव मयंक ने किया. इस दौरान दोनों पर्व शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पंचायत वार लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी जुलूस की समीक्षा की गयी. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाये, अफवाहो पर ध्यान नहीं देने की बात कही. किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को देने की बात कही. पर्व के दौरान असामाजिक तत्वो पर कड़ी नजर रखी जायेगी. माहौल खराब करने वालो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. रामनवमी मेला के दौरान हंटरगंज से हटवारिया तक अतिक्रमण मुक्त करने, पेयजल की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. रामनवमी को देखते हुए कौलेश्वरी मोड़ पर टेंपो नहीं लगाने, पूजारी व दुकानदारो को साफ-सफाई पर ध्यान रखने की बात कही गयी. बैठक में 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, उप प्रमुख राहुल गुप्ता, 20 सूत्री उपाध्यक्ष वकील खान, जिप सदस्य सुरेश पासवान, मुखिया बृजकिशोर सिंह, चैतू यादव, पिंटू कुमार सिंह, समरेश सिंह, पिंटू सिंह, सरदार शमशेर सिंह, सुनील रजक, विसुंधरी साव, कालेश्वर यादव, के अलावा एसआई अग्नि अघोत्री, भोला सोव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है