चतरा में अपराधियों का आतंक, SBI CSP से 70 हजार रुपये की लूट, अपराधी फरार

Chatra Crime News: चतरा के इटखोरी गोलकाबर स्थित SBI CSP में शुक्रवार दोपहर हथियार के बल पर अपराधियों ने 70 हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन लूट लिए. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी है और एक मोबाइल फोन दनादहा जंगल के पास बरामद हुआ है.

By Sameer Oraon | October 24, 2025 6:06 PM

Chatra Crime News, चतरा (गोलकाबर, विजय शर्मा): चतरा के शहरजाम गोलकाबर स्थित एसबीआई के सीएसपी से शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सत्तर हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन लूट लिए. घटना के बाद चारों अपराधी पदमा की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक विकास कुमार यादव ने बताया कि वे ग्राहकों का काम कर रहे थे, तभी हाथ में पिस्तौल लिए हेलमेट पहने दो अपराधी सीएसपी के अंदर घुस आए.

Also Read: हजारीबाग में शिक्षकों की पोस्टिंग का खेल! शहर में लगी ढेर, सुदूर प्रखंडों में सूनी कुर्सियां

कैश काउंटर से अपराधियों ने निकाले 70 हजार रुपये

अपराधियों ने दरवाजा खोलने को कहा और इसके बाद कैश काउंटर से सत्तर हजार रुपये निकाल लिए. साथ ही लेपटॉप और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. सीएसपी संचालक विकास कुमार ने बताया कि दो अन्य लोग मास्क पहने बाहर खड़े थे. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस को जानकारी मिली है कि लूट का एक मोबाइल फोन दनादहा जंगल के पास बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: पलामू में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने 5 घंटे किया सड़क जाम