बोलेरो पलटी, वृद्ध की मौत, सात घायल
शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा गांव स्थित बागीचा के समीप शनिवार को अहले सुबह शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं सात लोग घायल हो गये. मृतक मो कुर्बान मियां (70) मोकतमा गांव के रहनेवाले थे. घायलों में राजपुर थाना क्षेत्र के चारू गांव निवासी चालक मो आरिफ, मो मोकिम, मो काशीफ, आलिया सबा, सोहना परवीन, मो हासीम व रहमत मियां शामिल हैं. सभी को इलाज के सदर अस्पताल लाया गया. यहां चालक की स्थिति गंभीर देख हजारीबाग रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है. जानकारी के अनुसार चारू गांव निवासी जातुल्लाह वासमी (पिता मंसूर आलम) की बारात में शामिल होने के लिए शुक्रवार की शाम सभी बिहार के गया गये थे. रात में शादी समारोह के बाद वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बड़े वाहन की लाइट से चकमा खाने से वाहन अनियंत्रित हो गयी और एक सूख पेड़ से जा टकरायी. पेड़ को तोड़ते हुए वाहन पलट गयी. घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कुर्बान मियां मोकतमा निवासी मो नौशाद के पिता थे. घटना के बाद शादी की खुशी गम में बदल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
