मादक पदार्थ के विरुद्ध चला जागरूकता अभियान

वन विभाग की ओर से शुक्रवार को मादक पदार्थ के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया.

By ANUJ SINGH | June 13, 2025 8:15 PM

प्रतापपुर. वन विभाग की ओर से शुक्रवार को मादक पदार्थ के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत चंद्रवंशी के निर्देश पर चला. इस दौरान वन क्षेत्र के टंडवा, कल्याणपुर, घुज्जी, शंकरपुर, महुगांई समेत अन्य गांवों में लोगों को पोस्ता की खेती, गुटखा, सिगरेट समेत अन्य मादक पदार्थ से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गयी. कहा गया कि मादक पदार्थ का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव युवाओं पर पड़ता है. नशे के दज में जाकर युवा अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं. इस दौरान मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने व दूसरों को इससे बचाने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर वनरक्षी श्वेत सिन्हा, संजय कुमार व अरुण कुमार समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है