बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता शिविर

डालसा की ओर से बाल श्रम के विरुद्ध कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 12, 2025 5:04 PM

हंटरगंज. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नावाडीह पनारी में गुरुवार को डालसा की ओर से बाल श्रम के विरुद्ध कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. पीएलवी कुमार विवेक रंजन व सरयू यादव ने स्कूली बच्चों को बाल श्रम से संबंधित कानून की जानकारी दी. इसे मानवीय अपराध बताया गया. प्रधानाध्यापक मो एजाज व सहायक अध्यापक भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप है. बाल श्रम से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. इस दौरान बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर काफी संख्या में स्कूली बच्चे व विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है