प्रखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए दिलायी गयी शपथ

प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता में नशा मुक्ति को लेकर बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | June 13, 2025 8:05 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता में नशा मुक्ति को लेकर बैठक हुई. यहां बीडीओ राहुल देव, उपप्रमुख प्रीतम यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, डॉ अंजली कुमारी भगत उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड को नशा मुक्त बनाने व नशे से होनेवाले दुष्परिणामों की जानकारी दी. साथ ही मादक पदार्थ अफीम, ब्राउन शुगर, चरस, तंबाकू, सिगरेट आदि के सेवन से होनेवाले दुष्परिणाम की जानकारी दी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को प्रखंड को नशा मुक्त बनाने को लेकर शपथ दिलायी गयी. बैठक में मुखिया निर्मला देवी, डेगन गंझू,पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्वल सिंह, खुशबू लता कुमारी, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, निर्मल दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है