महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन उद्देश्य
जितनी मोड़ स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में मंगलवार को 30 दिवसीय रानी मिस्त्री का प्रशिक्षण शुरू हुआ.
चतरा. जितनी मोड़ स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में मंगलवार को 30 दिवसीय रानी मिस्त्री का प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी व डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा. महिलाओं को निर्माण कार्य से संबंधित तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं रोजगारोन्मुख बनाना है. इस दौरान परिसर में पौधरोपण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक बसंत कुमार ने किया. मौके पर एलडीएम, जेएसएलपीएस के डीपीएम, बीडीओ हरिनाथ महतो, श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
