250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने थाना क्षेत्र के उड़सू मोड़ के समीप से 250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH NATH | March 19, 2025 8:05 PM

टंडवा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के उड़सू मोड़ के समीप से 250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर तेलियाडीह निवासी टेकाधर साव है. यह जानकारी थाना प्रभारी उमेश राम ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़सु मोड़ के पास एक तस्कर ब्रॉउन शुगर के साथ खड़ा है, जिसे बिक्री को लेकर अन्यत्र ले जाने वाला है. सूचना के आधार पर त्वरित एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में टीम गठित कर उड़सु पहुंची. पुलिस देखकर तस्कर भागने लगा, जिसे धर दबोचा गया. तलाशी के दौरान उसके पैकेट से पॉलिथीन में भूरे रंग का पाउडर मिला. जिसका नमूना लेकर डीडी किट से जांच किये जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ, थाना प्रभारी के अलावा सअनि बाबुलाल टोप्पो व जवान शामिल थे. अफीम लेकर जा रहा युवक पकड़ाया, भेजा गया जेल इटखोरी. इटखोरी-तमासिन रोड में पुलिस ने 400 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर कीर्तन यादव कान्हाचट्टी राजपुर थाना क्षेत्र के गड़िया गांव का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार वह चौपारण जा रहा था, तभी इटखोरी थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान पकड़ लिया. बताया जाता है कि वह कई दिनों से अफीम का कारोबार कर रहा था. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि इटखोरी व राजपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में अफीम व शराब का धंधा जोरों से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है