परिजन बोले- पुलिस की पिटाई से हुई मौत, पुलिस ने कहा- तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

जोरी : थाना क्षेत्र की जोलडीहा पंचायत के केडीमोह निवासी बेचन गंझू (50) की मौत रविवार की देर शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार को जोरी पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के पुत्र सत्येंद्र भोगता का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसके पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:48 AM

जोरी : थाना क्षेत्र की जोलडीहा पंचायत के केडीमोह निवासी बेचन गंझू (50) की मौत रविवार की देर शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. शनिवार को जोरी पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के पुत्र सत्येंद्र भोगता का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसके पिता की मौत हुई है. रविवार को पुलिस ने रास्ता दिखाने के नाम पर उसे घर से उठाया था. घर से कुछ दूर स्थित जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की.

चीखने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन गांववालों को सुरक्षा बलों ने डराकर भगा दिया. स्थिति गंभीर होने पर बेचन को सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि बेचन एक सीधा व्यक्ति था. खेतीबारी कर अपनी जीविका चलाता था. बेचन की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

जिला परिषद सदस्य कामेश्वर गंझू व मुखिया सरयू गंझू ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने तथा आश्रित को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. इधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पत्नी मलिया देवी ने जोरी थाना में आवेदन देकर सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.

मेडिकल टीम ने बेचन का किया पोस्टमार्टम

बेचन गंझू का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट हारूण रसीद की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. बोर्ड में सीएस डॉ अरुण कुमार पासवान, डीएस डॉ पंकज कुमार व डॉ श्यामनंदन सिंह शामिल थे. सीएस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया है.

जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. इस अवसर पर एसडीपीओ वरुण रजक, थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. मालूम हो कि बेचन की मौत रविवार की रात सदर अस्पताल में हो गयी थी. परिजन पुलिस की पिटाई से मौत होने की बात कह रहे हैं. पोस्टमार्टम के दौरान गांव के कई ग्रामीण भी उपस्थित थे.

थाना ले जाने के दौरान बेचन की तबीयत खराब हो गयी थी : डीएसपी

मुख्यालय डीएसपी वरुण देवगम ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि भाकपा माओवादी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के प्रयास में है.

सूचना के आलोक में 22 नवंबर को कौलेश्वर जंगल क्षेत्र में संयुक्त अभियान अभियान चलाया. इस दौरान 24 नवंबर को तीन उग्रवादी समर्थकों के पास से गैस सिलिंडर, ड्रिल मशीन व अन्य आइइडी सामान बरामद किया गया. इस संबंध में वशिष्ठनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. उक्त तीनों को थाना लाने के क्रम में बेचन गंझू (पिता मथुरा गंझू) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.