Chaibasa News : नशा से दूर रहे युवा पीढ़ी : नरेश देवगम
सोनुआ में जोमसुइम सह सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम का समापन
सोनुआ. सोनुआ के आसनतलिया मैदान में रविवार को आदिवासी हो महासभा की ओर से जोमसुइम सह सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सोनुआ, गोइलकेरा, गुदड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आदिवासी हो समाज के लोग शामिल हुए. महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष नरेश देवगम ने समाज के सभी वर्गों से अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण की अपील की. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने और नशाखोरी जैसी बुराइयों से बचाने की जरूरत है. समारोह में अन्य प्रबुद्ध वक्ताओं ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनकर अपने क्षेत्र में रोजगार सृजन करने और पलायन रोकने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. इस अवसर पर क्षेत्र के मुंडा, मानकी और डाकुवा देहरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय, गोइलकेरा कायदा पंचायत की मुखिया सोमवारी बेहंदा, महासभा गोइलकेरा अध्यक्ष पातोर जोंकों, मानकी मदन मोहन सुंडी, सचिव कर्म सिंह वानरा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण साम्मड, प्रखंड अध्यक्ष जोटो सुरीन एवं आदिवासी कला सांस्कृतिक भवन के सदस्य व तूरतुंग शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
