Chaibasa News : चक्रधरपुर में 68 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
मोबाइल के कवर में छिपाकर रखे थे, टोकलो का रहने वाला है आरोपी
प्रतिनिधि, चक्रधरपुरचक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक शातिर कारोबारी को 68 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिलने पर शहर के टोकलो रोड निवासी राजा सिंह के आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. राजा सिंह बहुत शातिर तरीके से ब्राउन शुगर की पुड़िया को मोबाइल के कवर में छिपाकर रखा था.
ब्राउन शुगर के साथ मोबाइल व बाइक बरामद
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि टोकलो रोड के राजा सिंह द्वारा नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई से पहले उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और फिर न्यायालय से सर्च वारंट लेकर बुधवार रात करीब 9:15 बजे उसके घर पर पहुंची. पुलिस ने उसके मोबाइल से 68 ब्राउन शुगर की पुड़िया जब्त किया. इसमें से 17 लाल और 51 पीस सफेद ब्राउन शुगर की पुड़िया थी. इसके अलावा एक मोबाइल और बाइक भी बरामद किया. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यह गिरफ्तारी चक्रधरपुर में नशीले पदार्थों के वितरण शृंखला को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि राजा सिंह यह नशीला पदार्थ कहां से लाता था. वह किन-किन लोगों में इसका वितरण करता था. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, सब इंस्पेक्टर प्यारे हसन, सुनील पांडेय, अंजारुल हक, दिलीप कुमार और बीरबल चौबे के साथ जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
