Chaibasa News : ट्रैक्टर बैक करने में युवक की दबकर मौत

जगन्नाथपुर. कादोकाड़ा गांव में हुई दुर्घटना, घर का इकलौता सहारा था गोलक

By ATUL PATHAK | December 15, 2025 12:18 AM

चाईबासा.

जगन्नाथपुर थाना के कादोकोड़ा गांव में ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान कादोकोड़ा आदिवासी टोली निवासी गोलक नायक उर्फ हरिओम नायक (28) के रूप में की गयी है. घटना रविवार सुबह 7.30 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, हरिओम सुबह में धूप सेंक रहा था. तभी चालक ट्रैक्टर को बैक करते हुए आया और हरिओम पर चढ़ा दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना जगन्नाथपुर थाना को दी.

सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम दलबल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. ट्रैक्टर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रैक्टर उसी गांव के बाबाजी दास उर्फ बबलू का है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक हरिओम की एक बूढ़ी मां है. हरिओम की मौत के बाद घर में वह अकेली हो गयी है. हरिओम ही मां का सहारा था. वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है