chaibasa news: चाईबासा : बाइक से गिरकर युवक की मौत

तांतनगर ओपी के उलीडीह गांव के पास बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:05 AM

चाईबासा.तांतनगर ओपी के उलीडीह गांव के पास बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओपी क्षेत्र के भरभरिया गांव निवासी बादल रिमिल बिरुवा (22) के रूप में की गयी. घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. रात को घायल को घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, मृतक बुधवार रात को चाईबासा से गांव भरभरिया लौट रहा था. रास्ते में उलीडीह के पास बाइक सहित गिर पड़ा. वह काफी देर तक गिरा पड़ा था.

फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

चाईबासा. मंझारी थाना अंतर्गत मेरोमहोनर गांव के जोजोसाई टोला में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी सुरीन बिरुवा उर्फ सुरेंद्र बिरुवा के घर पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया है. इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने, अन्यथा घर की कुर्की जब्ती करने की चेतावनी दी है. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 में आरोपी सुरीन उर्फ सुरेंद्र ने अपनी पत्नी जिंगी कुई की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है