Chaibasa News : कुंदुबेड़ा में किसी कीमत पर नहीं लगने देंगे कचरा प्लांट : ग्रामीण
चाईबासा. ग्रामीणों ने जमीन देने से किया इंकार, बैरंग लौटे अधिकारी
चाईबासा.
सदर प्रखंड के कुंदुबेड़ा गांव में शुक्रवार को ग्रामसभा की गयी. इसमें ग्रामीणों ने एक स्वर में नगर परिषद को कचरा प्लांट लगाने के लिए जमीन देने से इंकार कर दिया. मुंडा लुकना पूर्ति की अध्यक्षता में करीब तीन घंटे तक चली ग्रामसभा में ग्रामीणों ने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा गांव में कचरा प्लांट लगाने के लिए करीब तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है. ग्रामीणों ने कहा कि कचरा प्लांट लगने से गांव का वातावरण दूषित होगा. इससे गांव में बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जायेगी.अधिकारियों के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
दोपहर 12:30 बजे सदर अंचलाधिकारी और नगर परिषद की प्रशासक के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने जमीन नहीं देने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. नगर परिषद की प्रशासक व कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने- बुझाने का काफी प्रयास किया, पर ग्रामीण अपनी बातों से टस से मस नहीं हुए. ग्रामीणों ने कहा कि वे गांव में कचरा प्लांट किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे. यदि गांव का विकास करना है तो स्कूल, हॉस्टल और अस्पताल बनाएं. ग्रामीणों ने कहा कि कुंदुबेडा गांव के स्कूल में वर्षों से शिक्षकों की कमी रही है. स्थिति यह है कि स्कूल का संचालन पांच की जगह मात्र दो शिक्षकों के भरोसे हो रहा है.
ग्रामसभा में ये रहे उपस्थित
ग्रामसभा में अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, नप प्रशासक संतोषिनी मुर्मू, अंचल कर्मचारी कृष्णा सिंकू ग्रामसभा सचिव सिंधु सिंह पूर्ति, उपाध्यक्ष सुनील पुर्ति, कोषाध्यक्ष बिहारी लाल पूर्ति, कार्यकारीणी सदस्य सोमा पूर्ति, नारायण पूर्ति, श्यामलाल पूर्ति, राजेश पूर्ति, सुंदर लाल पूर्ति, सुषमा पूर्ति, बेलमती पूर्ति, गीता पूर्ति, शकुंतला पूर्ति, पूनम सिंकू, गंगाराम पूर्ति, कृष्णा पूर्ति, नेशनल पूर्ति, गार्दी पूर्ति, मानकी पूर्ति, साधु पूर्ति, सुंदर पूर्ति सहित सैकडों महिला- पुरुष उपस्थित थे.ग्रामसभा में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
