Chaibasa News : मागे पर्व मनाने के बाद महिला ने फांसी लगा की खुदकुशी
चाईबासा : डेढ़ साल पहले पति ने की थी दूसरी शादी
चाईबासा.मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुराना चाईबासा में सोमवार रात को मागे पर्व मनाने के बाद एक महिला ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका नीता सिंकु (29) पुराना चाईबासा निवासी कृष्णा देवगम की दूसरी पत्नी थी. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और महिला का शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम कराने को सदर अस्पताल भेज दिया. पति कृष्णा ने बताया कि नीता से डेढ़ साल पहले दूसरी शादी की थी. मृतका की कोई संतान नहीं है. बड़ी पत्नी से एक संतान है. वह नोवामुंडी में काम करता है. वहां छोटी पत्नी के साथ रहता था. गांव में मागे पर्व होने के कारण घर के साफ-सफाई करने के लिए एक माह पहले ही पत्नी को गांव पुराना चाईबासा भेज दिया था. गांव में मागे पर्व भी धूमधाम से मनाया गया. लेकिन पत्नी ने क्यों फांसी लगायी इसकी जानकारी नहीं है. इधर, पुलिस कारणों की जांच में जुटी गयी है.
घर में आकेले सोयी थी पत्नी
पति कृष्णा देवगम ने बताया कि सोमवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाये और अपने कमरे में चले गये. वह घर के बाहर आंगन में सोया और उसकी पत्नी घर के अंदर में सो रही थी. सोमवार सुबह चाय बनाने के लिए पत्नी को उठाने के लिए कमरे में गया, तो अंदर से दरवाजा बंद पाया. काफी देर तक दरवाजा खोलने का आवाज दिया. लेकिन, अंदर से कोई आवाज नहीं दी. इसके बाद वह सीढ़ी लेकर घर के छप्पर पर चढ़कर टाली हटायी, तो पत्नी को फांसी पर लटका देखा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
