Chaibasa News : अस्मिता चैंपियनशिप में प. सिंहभूम बना उपविजेता

टीम ने लीग और नॉकआउट चरणों में जमशेदपुर और खूंटी की मजबूत टीमों को पराजित कर फाइनल में जगह बनायी

By AKASH | December 29, 2025 11:48 PM

चक्रधरपुर.

खेलो इंडिया की ओर से आयोजित अस्मिता इंटर-एस्टेट टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को राजधानी रांची स्थित वाइबीएन स्कूल मैदान में हुआ. इस प्रतियोगिता में झारखंड के आठ जिलों की टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया. पश्चिमी सिंहभूम जिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और विशेषज्ञों की सराहना हासिल की. टीम ने लीग और नॉकआउट चरणों में जमशेदपुर और खूंटी की मजबूत टीमों को पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल मुकाबले में रांची जिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि पश्चिमी सिंहभूम की टीम उपविजेता रही. हेड कोच मंजार आलम तथा झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव अजय कुमार नायक ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं. जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संरक्षक सन्नी उरांव, अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, संयुक्त सचिव एसएच रहमान, कोषाध्यक्ष एवं अंडर-19 कोच ओवैस अंसारी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. संघ पदाधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम टीम के तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन की प्रबल संभावना है, जो जिले के लिए गर्व की बात है. इस उपलब्धि ने जिले का मान बढ़ाया है और टेनिस बॉल क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आशा की किरण जगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है